पूर्व भारतीय टेनिस खिलाडी Sania Mirza और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik अपनी तलाक के खबरों के बीच सुर्खियों मे बने हुए थे, अब Shoaib Malik ने अपनी तीसरी निग़ाह की कुछ तस्वीरें पोस्ट किया है।
Shoaib Malik ने साझा की अपनी निगाह की तस्वीरें।
पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik ने 20 जनवरी को अपने इंस्टा अकाउंट पर निगाह की कुछ तस्वीरें पोस्ट किए है जिसमें वो पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस Sana Javed के साथ शादी के जोड़े में नज़र आ रहे हैं।
Sania Mirza ने लिखा था पोस्ट।
बीते बुधवार को सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि,”शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपना कठिन चुने। मोटापा कठिन है। फीट रहना कठिन है। अपना कठिन चुने। कर्ज में डूबाना कठिन है।
Whatsapp Channel |
आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुने। संचार कठिन है। संवाद करना कठिन है। अपना कठिन चुने। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगा, लेकीन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं। बुद्धिमानी से चुने।” जिसके बाद उनके और शोएब मलिक की तलाक की खबरों ने तुल पकड़ लिया था।
तीसरी शादी है Shoaib Malik की।(This is Shoaib Malik’s third marriage.)
पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik ने 2010 में टेनिस खिलाडी Sania Mirza से शादी से पहले आयशा सिद्दकी को तलाक़ दिया था, अब खबर है कि Sania Mirza से तलाक़ लिए बिना Shoaib Malik ने Sana Javed से तीसरी निकाह कर लिया है।
Recent posts
Sign in to your account