बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। इसी बीच शिल्पा ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने मशहूर रेस्तरां बैस्टियन (Bastian) को बंद करने का ऐलान कर दिया।
मुंबई नाइटलाइफ का अहम हिस्सा था बैस्टियन
बैस्टियन सिर्फ एक रेस्टोरेंट नहीं बल्कि फिल्मी सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों की मुलाकातों का खास ठिकाना था। खासकर सी-फूड के लिए यह जगह बेहद मशहूर थी और मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा मानी जाती थी।
शिल्पा ने कहा – “एक युग का अंत”
रेस्तरां बंद करने की जानकारी शिल्पा शेट्टी ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। उन्होंने लिखा –
“ये गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा। मुंबई का एक शानदार डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है। बैस्टियन ने हमें और इस शहर को अनगिनत यादें दी हैं।”
इसके साथ ही शिल्पा ने अपने पुराने ग्राहकों के लिए एक खास नाइट आयोजित करने का ऐलान भी किया।
नया चैप्टर शुरू करेंगी शिल्पा
हालांकि शिल्पा ने साफ किया कि बैस्टियन ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा। अब इसका नया चैप्टर “Bastian at the Top” नाम से शुरू होगा। यहां ग्राहकों को नए अनुभव और नई ऊर्जा मिलेगी।
शिल्पा कैसे बनीं रेस्तरां की सह-संस्थापक?
शिल्पा ने साल 2019 में बैस्टियन के संस्थापक रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट में निवेश किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और राज कुंद्रा अक्सर यहां आते थे और तभी बिजनेस पार्टनरशिप का फैसला हुआ।
60 करोड़ रुपये धोखाधड़ी केस में नाम
हाल ही में एक व्यापारी दीपक कोठारी ने शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उनका दावा है कि यह रकम 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल कर ली गई।
हालांकि, शिल्पा और राज के वकील ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि इस मामले का निपटारा पहले ही हो चुका है।
