शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। अपने कठिन दिनों को याद करते हुए शाहरुख बताते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब स्कूल की फीस न भर पाने के कारण उन्हें स्कूल से निकाला जाने वाला था। जब वह मुंबई आए तो कई बार उन्हें भोजन भी नहीं मिल पाता था और सड़कों पर रात बितानी पड़ती थी। आज शाहरुख भारत के सबसे अमीर सितारों में से एक हैं। आइए जानें, उनकी कमाई के पीछे के कारण:
फिल्मों के मुनाफे में हिस्सेदारी
शाहरुख की आय का एक बड़ा हिस्सा फिल्मों में उनकी हिस्सेदारी से आता है। वह सिर्फ फीस ही नहीं, बल्कि मुनाफे में भी हिस्सा लेते हैं। उदाहरण के लिए, ‘जवान’ फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये फीस के साथ मुनाफे का 60% हिस्सा भी लिया। उनकी कुल संपत्ति करीब 7,300 करोड़ रुपये है।
प्रोडक्शन हाउस से कमाई
शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान का प्रोडक्शन हाउस “रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” भी उनकी आय का बड़ा जरिया है। इस प्रोडक्शन हाउस से वह हर साल करीब 500 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके बैनर तले ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘माय नेम इज खान’ जैसी कई हिट फिल्में बनी हैं।
क्रिकेट टीम से मुनाफा
शाहरुख IPL टीम “कोलकाता नाइट राइडर्स” (KKR) के मालिक भी हैं। KKR से उन्हें सालाना 250-270 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है। इसमें से 100 करोड़ रुपये खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं, जबकि शेष मुनाफे में से शाहरुख की हिस्सेदारी लगभग 70-80 करोड़ रुपये की होती है।
किडजानिया से भी आमदनीआय
शाहरुख बच्चों की गतिविधियों से जुड़े “किडजानिया” प्रोजेक्ट में भी हिस्सा रखते हैं। यहां उनकी 26% मुनाफे में हिस्सेदारी है। मुंबई में बने उनके किडजानिया प्रोजेक्ट की लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
विज्ञापनों और निजी परफॉर्मेंस से आय
शाहरुख विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं। एक विज्ञापन के लिए वह 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि निजी समारोह में परफॉर्म करने के लिए 4-8 करोड़ रुपये लेते हैं। इस तरह, शाहरुख की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 1,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।