CBI ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) से 25 करोड़ रुपये की भारी रिश्वत वसूलने के आरोप में, अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) सहित चार अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है.
साल 2021में समीर ने ही ड्रग जब्ती मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद इसमें आर्यन का नाम न फंसाने के लिए उन्होंने 25 करोड़ की मांग रखी थी.
सीबीआई ने अब समीर पर आरोप लगाया है कि वानखेड़े, के साथ दो और पूर्व अधिकारियों तथा कुछ निजी कर्मचारियों ने रिश्वत की राशि में से 25 लाख रुपये की पहले ही वसूली कर ली थी.
समीर की (NCB) के मुंबई जोन प्रमुख के रूप में तैनाती थी वे क्रूज ड्रग केस (Cordelia cruise drug case) में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर विवादों में भी घिरे रहे.
उनके कार्यकाल के दौरान उनपर कई आरोप लगते रहे. जिसके बाद उन्हें दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया और उनके कुछ विवादित मामलों की आंतरिक जांच के आदेश जारी हुए.
आर्यन खान के ड्रग वाले केस की दोबारा जांच के बाद एनसीबी की एसआईटी की तरफ से आर्यन समेत 14 आरोपियों में से 6 को क्लीन चिट देकर चार्जशीट दायर की थी. ‘पर्याप्त सबूत के ना होने के चलते स्टार के बेटे को क्लीन चिट दी.