टीवी एक्ट्रेस सारा खान की शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। मशहूर अभिनेत्री ने इस साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज करने के बाद अब हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से विधिवत शादी कर ली है। सारा ने अपने निकाह और सात फेरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
कोर्ट मैरिज के बाद किया निकाह और फेरे
सारा खान और कृष पाठक ने अपने रिश्ते को नया आयाम देते हुए पहले निकाह किया और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए।
दोनों की वेडिंग फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जहां फैंस लगातार उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।
‘कुबूल है से सात फेरे तक’—क्या लिखा सारा ने अपने पोस्ट में?
अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए सारा ने एक बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा—
“कुबूल है से सात फेरे तक… हमारे प्यार ने अपनी खुद की एक स्क्रिप्ट लिखी है और हमारी दोनों दुनियाओं ने कहा—हां।”
इस कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीरों में सारा और कृष दोनों ही पारंपरिक लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएँ
सारा खान की शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस कमेंट करते नहीं थम रहे।
कई यूजर्स ने लिखा—
“लव स्टोरी फिल्म जैसी!”
“दो संस्कृतियों का खूबसूरत मिलन।”
“आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
