Sambhal news: उत्तर प्रदेश के संभल में दूल्हे की गलत हरकत के चलते उसका बसने वाला घर उजड़ गया, जयमाल स्टेज पर भी शादी टूट गई..आइए जानते हैं पूरा माजरा…
उत्तर प्रदेश के संभल में हंसी खुशी से हो रहे शादी समारोह में अचानक से माहौल गरमा गया , जिसकी चर्चा जोरो पर है. यहां एक युवती की बारात हुई थी. सब बाराती खाने पीने में व्यस्त थे.
स्टेज पर जयमाल का कार्य हो रहा था. दोनों पक्ष के लोग काफी खुश लग रहे थे. लेकिन इसी बीच स्टेज पर ही दुल्हा खुद को काबू नही कर पाया और दुल्हन को गोद में उठा लिया. और ये बात दुल्हन को अच्छी नहीं लगी,इससे वह केवल स्टेज छोड़ कर न गई बल्कि शादी से भी इंकार कर दिया।
इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया.और माहौल इतना गरमा गया की पुलिस तक बुलानी पड़ी.किसी तरह बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के बीच गुरुवार के दिन दोपहर में बैठकर मामले का निपटारा हुआ।
घटना ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र का बताया गया है. जहां बुधवार के दिन एक युवती की शादी होनी थी. समय से बारात भी पहुंच गई थी. दावत और रस्में जारी थी. स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम हो रहा था.
दूल्हे ने रोमांटिक अंदाज में दुल्हन को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन काफी नाराज हुई. जिससे वह तुरंत स्टेज से उतरकर कमरे की ओर चली गई.
दुल्हन को इसके लिए खूब समझाया गया. लेकिन दूल्हे पर उसने अभद्रता का आरोप लगाते हुए शादी से ही मना कर दिया. दुल्हन पक्ष ने इसके बाद दूल्हा पक्ष से इस आयोजन में हुए खर्चों की डिमांड रख दी।
जिसके बाद मामले के निपटारे के लिए पुलिस बुलाया गया, और उन्हीं की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच चर्चा हुई. बातचीत के बाद दहेज में मिली नगदी और अन्य बाकी सामान तक वापस हुआ,तब कही मामले का निपटारा हो पाया।