Salman Khan Birthday: आज बॉलिवुड के भाईजान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं बीती रात एक्टर ने अपनी भांजी के साथ इसका जश्न भी मनाया…
Salman Khan 58th Birthday: सलमान आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें फैमिली, दोस्तो और सभी फैंस की ओर से ढेरो बधाईयां मिल रही है।
जो बात इस पल को और भी खास बनाता है वो यह है कि अपनी बहन अर्पिता खान की बेटी आयत के साथ Salman Khan अपना बर्थडे शेयर करते हैं. एक्टर ने बीती रात अपनी भांजी, दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में बर्थडे सेलिब्रेट किया.
भांजी आयत के साथ Salman Khan ने काटा केक
अपनी भांजी आयत के साथ सलमान खान ने बर्थडे केक काटकर जश्न मनाया. उसी खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि बर्थडे पार्टी में अरबाज खान, अरहान खान, हेलेन, लूलिया वंतूर, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, एक्टर बॉबी देओल सहित कईं सितारे मौजूद रहे.