RR New Coach: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा को टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की।
गौरतलब है कि पिछले सीजन तक RR की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी, लेकिन उनके पद छोड़ने के बाद से ही संगाकारा की वापसी की चर्चा तेज हो गई थी, जो अब सच साबित हो गई है।
कोच के रूप में पहले भी कर चुके हैं काम
संगाकारा IPL में RR के लिए हेड कोच की भूमिका पहले भी निभा चुके हैं। उनकी कोचिंग में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।
4 सीजन में टीम 2 बार प्लेऑफ में पहुंची
2022 में RR फाइनल तक पहुंचा, जहां गुजरात टाइटन्स ने उन्हें हराया
2023 में टीम 5वें स्थान पर रही
अगले सीजन में RR फिर प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन क्वालीफायर-2 में हार गई
IPL 2026 से पहले RR को मिला मजबूत कोच
संगाकारा की वापसी को RR के लिए बड़ी मजबूती माना जा रहा है। उनका अनुभव, रणनीति और शांत स्वभाव टीम को आगामी सीजन में लाभ पहुंचा सकता है।
