डॉक्टर्स ने शेन वॉर्न की मौत को लेकर एक चौकाने वाला दावा किया है।जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि उनकी मौत की असल वजह कोविड-19 वैक्सीन का डोज हो सकता है.
अपनी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देने वाले के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न को तो सभी जानते ही होंगे, 1 साल पहले ही इस खिलाड़ी की अचानक हुए मौत ने सभी को हैरत में डाल दिया था, इसी बीच अब डॉक्टर्स ने खिलाड़ी के मौत पर बड़ा खुलासा कर दिया है।
डॉक्टर्स के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन खिलाड़ी के मौत का कारण हो सकती है।कहा जा रहा है कि वॉर्न ने वैक्सीन के जो दो डोज लिए थे, उससे दिल की बीमारी की संभावना बढ़ जाती है.
बता दें,जब वॉर्न छुट्टिया एंजॉय करने थाईलैंड गए हुए थे, वहां अचानक से उनको दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वॉर्न की इस आकस्मिक निधन ने खेल जगत में शोक ला दिया था.
कोविड वैक्सीन बनी मौत का कारण?(Reason for Shane Warne’s death)
बताया जा रहा की क्रिकेटर ने 9 महीने पहले ही mRNA वैक्सीन के डोज लिए थे। इस वैक्सीन से दिल से जुड़ी बीमारी में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर को लग रहा कि वैक्सीन से ही शेन वॉर्न की मौत हुई.
हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉ असीम मल्होत्रा और डॉ क्रिस नील ने के अनुसार कोविड mRNA वैक्सीन से कोरोनरी रोग तेजी से फैल सकती है। खासतौर पर ये उनके लिए ज्यादा खतरा है जिनको पहले से ही हार्ट से जुड़ी बीमारी हो।
फिरकी के जादूगर थे वार्न(Reason for Shane Warne’s death)
15 साल के अपने क्रिकेट के सुनहरे दिनो मे उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन गेंदें फेंकीं हैं।साल 1993 के एशेज सीरीज के दौरान माइक गेटिंग को फेकी गई गेंद ने सब के होश ही उड़ा दिए थे, असल में वॉर्न की गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पटका गया था,जिसे देख कर लगा जैसे वह गेंद वाइड हो जाएगा, इस वजह से गेटिंग ने भी गेंद को जाने देना उचित समझा। लेकिन गेंद ने ऐसा टर्न लिया की वह गेटिंग को चकमा देते हुए स्टंप की गिल्लियां ही उड़ा दी, ये गेंद सभी को हैरान कर गया था इसी कारण इसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कहा गया.