RCB 25 lakh compensation: बेंगलुरु भगदड़ हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिवारों की मदद के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आगे आया है। टीम ने अपनी पहल ‘RCB CARES’ के तहत हर परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
RCB ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह मदद सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि करुणा, एकता और देखभाल का प्रतीक है।
RCB का बयान
RCB ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया –
“4 जून, 2025 को हमने RCB परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया। वे हमारे समुदाय और टीम का अहम हिस्सा थे। उनकी कमी को कोई भर नहीं सकता, लेकिन परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपये देकर हम एकजुटता और देखभाल का वादा निभा रहे हैं।”
‘RCB CARES’ पहल की शुरुआत
RCB ने आगे कहा कि यह ‘RCB CARES’ की शुरुआत है। इसका मकसद सिर्फ हादसे के पीड़ितों की मदद नहीं, बल्कि भविष्य में भी समाज के लिए सार्थक कदम उठाना है। टीम ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में और पहल की जाएगी।
हादसे के 3 महीने बाद आया बयान
RCB ने पहली बार 28 अगस्त को इस घटना पर सार्वजनिक बयान जारी किया था। टीम ने बताया कि करीब 3 महीने तक सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी सिर्फ शोक और दर्द का प्रतीक थी।
क्या था पूरा मामला?
4 जून को RCB ने IPL ट्रॉफी जीती थी। लेकिन जीत का जश्न मातम में बदल गया।
दोपहर 3:25 बजे चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान अचानक भगदड़ मच गई।
उसी समय विधानसभा में भी कार्यक्रम चल रहा था, जो स्टेडियम से सिर्फ 1 किमी दूर था।
इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।
