Rajinikanth-Amitabh Bachchan Photos: बीते दिन शुक्रवार यानी 3 मई को साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर रजनीकांत और बॉलीवुड के महानायक अमितमाभ बच्चन एक-दूसरे से ‘वैट्टियन’ के सेट पर मिले।
दोनों सुपरस्टार्स जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं, मुबंई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसी बीच अब ‘बिग बी’ और रजनीकांत के साथ वाली एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है, जो की सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है।
Rajinikanth-Amitabh Bachchan का दिखा स्टाइलिश अंदाज
दरअसल, तस्वीरों में दोनों स्टार्स को सूटेड-बूटेड स्टाइल में देखा जा सकता हैं और दोनो एक दूजे से गले मिलते दिख रहे हैं। एक फ्रेम में दोनों सुपरस्टार्स को देखकर हर कोई फैन खुश हो रहा है।
बिग बी’ ने फोटो शेयर कर ‘कही ये बात
फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने इसका कैप्शन दिया है कि, ”मैं थाला द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.. वह बिल्कुल भी नहीं बदला है.. अपनी समताप मंडलीय महानता के बावजूद वही सरल, विनम्र और जमीन से जुड़ा हुआ दोस्त! इनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात होगी।”
33 साल बाद साथ होंगे सुपरस्टार्स
आपको बता दें, Rajinikanth-Amitabh Bachchan एक साथ 33 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे । आखिरी बार 1991 में आई फिल्म ‘हम’ में दोनों को एक साथ देखा गया था।