रायपुर: इस साल रायपुर जिले के रियल एस्टेट सेक्टर में नवरात्रि के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। तीन दिनों के भीतर ही यहां एक हजार से ज्यादा रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 25% अधिक है। जहां बीते साल नवरात्रि के शुरुआती तीन दिनों (16, 17, और 18 अक्टूबर) में केवल 796 दस्तावेज पंजीकृत हुए थे, इस साल 3, 4 और 7 अक्टूबर को कुल 1,000 दस्तावेज पंजीकृत किए गए हैं। यह 204 दस्तावेजों की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
जिला पंजीयक रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल नवरात्रि के दौरान दस्तावेजों के पंजीकरण से शासन को 14 करोड़ 6 लाख 96 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 37 लाख 11 हजार रुपये ज्यादा है। पिछले साल 796 दस्तावेजों के पंजीकरण से शासन को 13 करोड़ 69 लाख 85 हजार रुपये की आय हुई थी।