छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। तेलीबांधा जीवन विहार कॉलोनी के बेबीलॉन टावर की 7वीं मंजिल से 32 साल के विजय बसोने ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। गिरने से सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी:
युवक विजय बसोने के पास से आयुष्मान आधार कार्ड मिला है।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
घटना का 7 सेकंड का वीडियो सामने आया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
क्या यह आत्महत्या थी या हादसा?
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की, गलती से गिरा या किसी ने उसे गिराया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।