रायपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक युवक अचानक पटरी पर गिर गया और तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन गुजरते ही युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है कि यह हादसा था या आत्महत्या।