रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 15 साल की नाबालिग किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। जांच में पता चला कि उसके साथ 61 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया था।
परिजनों को गर्भावस्था की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई और मामला छुपा लिया। मामला तब खुला जब प्रसव के लिए किशोरी को अस्पताल लाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल नाबालिग और नवजात दोनों की तबीयत स्वस्थ बताई जा रही है।
