रायपुर। राजधानी रायपुर में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इनमें सबसे खास है गौरवपथ-2 का निर्माण, जो पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक बनाया जाएगा।
यह नया गौरवपथ, शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने पहले गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर के दक्षिण क्षेत्र में ट्रैफिक सुगम होगा और सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा।
नए विकास प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
नगर निगम की बैठक में कई प्रमुख परियोजनाओं को हरी झंडी मिली —
गौरवपथ-2 का निर्माण कार्य
तेलीबांधा चौक के पास आधुनिक टेक्निकल टॉवर, जहां युवाओं को कोवर्किंग स्पेस मिलेगा
महादेवघाट कॉरिडोर डेवलपमेंट, जिससे यह क्षेत्र धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से आकर्षक बनेगा
जानकारी के अनुसार, इन योजनाओं पर अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा और लगभग 1 से 2 साल में ये पूरी होंगी।
बैठक में क्या हुआ
सभा में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, सभी एमआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
महापौर मीनल चौबे ने कहा —
“शहरवासियों को जल्द ही नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सभी प्रस्ताव विकास को ध्यान में रखकर पारित किए गए हैं।”
सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा —
“नगर निगम में सत्ता और विपक्ष दोनों समान हैं। विकास कार्यों में सभी की भूमिका जरूरी है।”
