रायपुर। छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। सुबह से ही जेल परिसर में लंबी कतारें लगी रहीं।
जेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। प्रवेश से पहले महिलाओं का पंजीयन और सख्त चेकिंग की गई। जेल में केवल 100 ग्राम मिठाई और राखी ले जाने की अनुमति दी गई।
कुछ महिलाएं पहली बार जेल में राखी बांधने आईं और उन्होंने बताया कि लंबी कतारों और पानी की व्यवस्था न होने से परेशानी हुई। वहीं कई बहनें सालों से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने यहां आ रही हैं और इस परंपरा को निभा रही हैं।
