Raigarh RPF Firing Incident: रायपुर/रायगढ़। बिलासपुर रेलवे मंडल से सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। रायगढ़ RPF पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक ने अपने साथी आरक्षक पर गोली चला दी। घटना सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और RPF के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत रायगढ़ के लिए रवाना हो गए।
अब तक RPF की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक वारदात सुबह लगभग 4 बजे हुई। घायल आरक्षक की पहचान पी.के. मिश्रा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरक्षकों के बीच संविधान को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ा और एक आरक्षक ने तीन राउंड फायर कर दिए।
सूत्रों के अनुसार, गोली बेहद नज़दीक से कनपटी पर सटाकर चलाई गई। पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और घायल आरक्षक का इलाज कराया जा रहा है। RPF अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
