Sam Altman : चैटजीपीटी और चैटबॉट की वजह से आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में एक अलग ही क्रांति आ गई है,लेकिन इसके उपयोग के साथ दुरुपयोग की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं।
Sam Altman : हालही में चैटजीपीटी वाले सैम ऑल्टमैन की खूब चर्चा हुई थी,खबर थी की उन्हें chatgpt के CEO पद से बोर्ड मेंबर ने बर्खास्त किया है,लेकिन कम्पनी के स्टाफ के दबाव और अन्य कारणो से Open AI में सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की फिर से वापसी हो गई है।
लेकिन अधिकतर लोग ये बात नही जानते की chatgpt के CEO पद से Sam Altman को बोर्ड मेंबर क्यों बर्खास्त किया था।
बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक Q Star सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट की वजह से सैम ऑल्टमैन को बोर्ड मेंबर ने उनको पद से हटाया था।
आइए जानते हैं Q Star सॉफ्टवेयर क्या है,लेकिन इससे पहले AGI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानना भी जरूरी है।
बता दें साल की शुरुआत के दौरान ऑल्टमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट कर यह विस्तार पूर्वक बताया था कि AGI कैसे काम करेगा और इसमें कितनी क्षमताएं होंगी जो की यह इंसानों की भांति सोचने और समझने में माहिर होगा.
अपने ब्लॉग में उन्होंने आगे बताया था कि यदि AGI सफलतापूर्वक तैयार हो जाता है तो फिर इसके जरिए तकनीक,अर्थव्यवस्था और वैज्ञानिक खोज के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है.
हालांकि किसी भी कंपनी ने अभी तक ऐसा दावा नहीं किया है कि उन्होंने AGI सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।
क्या है Q Star software ?
बात करें Q Star की तो, रिपोर्ट के मुताबिक Open AI ने Q Star Software तैयार किया है, जो कि AGI तकनीक के काफी करीब पहुंचने का प्रमाण है. ऐसे में Open AI की रिसर्च टीम के द्वारा कंपनी के बोर्ड मेंबर को एक लैटर लिखकर इसके बारे में जानकारी दी गई,इसके बाद बोर्ड मेंबर्स ने Sam Altman को बर्खास्त कर दिया था.
बता दें इतने दिनों में हम ChatGPT से भली भांति परिचित हो ही गए हैं,यह केवल लैग्वेज और ट्रांसलेशन जैसी चीजों में माहिर है, जबकि Q Star के जरिए मैथ, एग्जाम और दूसरे रिसर्च आदि संभव हैं.
असल में Open AI ने ऑफिशियली तौर पर Q Star सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी नहीं दी है. रिसर्चर के द्वारा Open AI के बोर्ड मेंबरर्स को लिखे गए लैटर में दावा किया गया था कि Q Star से मानवता को खतरा हो सकता है, उसी के बाद Open AI बोर्ड ने Sam Altman को बर्खास्त करने जैसा कदम उठाया.