PV Sindhu Wedding: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आज बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता से शादी के बंधन में बंध गईं। इस धूमधाम से हुई शादी का आयोजन उदयपुर के खूबसूरत उदय सागर झील स्थित फाइव स्टार होटल राफेल्स में किया गया, जहां सिंधु और वेकंट ने शाही अंदाज में सात फेरे लिए।
पीवी सिंधु की शादी की खासियत
पीवी सिंधु इस खास दिन पर लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने हैवी ज्वैलरी के साथ अपने लुक को और भी आकर्षक बनाया। उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शादी के आयोजन में खेल, राजनीति, और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबु नायडू, और अभिनेता पवन कल्याण जैसे दिग्गज शामिल थे।
शादी की जगह और सजावट
पीवी सिंधु की शादी का आयोजन उदयपुर के तीन ऐतिहासिक स्थलों झील महल, लीला महल, और जग मंदिर पर हुआ। सजावट में राजस्थान की शाही झलक देखने को मिली। शादी के समारोह के लिए सभी मेहमानों को नाव से शादी के स्थल तक लाया गया, जो इस आयोजन को और भी खास बनाता है। मेहमानों के लिए कई तरह की राजस्थानी और मेवाड़ी डिशेज तैयार की गई थीं, जो भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए विशेष रूप से पेश की गईं।
पीवी सिंधु की रिसेप्शन
पीवी सिंधु की रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी, जहां और भी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। उनकी शादी के सभी पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस ने इस खूबसूरत जोड़ी को शुभकामनाएं दी हैं।