Allu arjun स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Pushpa’ में अल्लू अर्जुन के दोस्त के रूप में नजर आए ‘केशव’ यानी अभिनेता Jagdish Pratap Bandari को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक्टर जगदीश से जब पुलिस ने जूनियर फीमेल आर्टिस्ट की मौत के मामले में पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला कर लिया है, जिसके बाद अब वह पुलिस के गिरफ्त में है, बतादें 29 नवंबर को फीमेल आर्टिस्ट ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने 6 दिसंबर को एक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
Pushpa फिल्म में ‘केशव’ का किरदार कर एक्टर Jagdish Pratap Bandari काफी फेमस हुए थे,लेकिन फैंस को तब तगड़ा झटका लगा, जब एक जूनियर फीमेल आर्टिस्ट की मौत मामले में उन्हें दोषी पाया गया. अब तो उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है
क्या था पूरा मामला
ये घटना 29 नवंबर का है. दरअसल, एक जूनियर आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.जिसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में इसकी केस दर्ज कराई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की को उसकी कुछ प्राइवेट फोटो के जरिए जगदीश ब्लैकमेल कर रहा था, उसी से परेशान लड़की ने अपनी जान दे दी.
जगदीश ने महिला की कुछ तस्वीरें चोरी छिपे किसी और व्यक्ति के साथ खींच ली थी. मामले की जांच के बाद एक्टर Jagdish को पुंजागुट्टा पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे कोर्ट में पेश किया और वहां से चंचलगुडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया
Jagdish ने कबूला जुर्म
TV9 की एक रिपोर्ट के अनुसार,पुलिस की पूछताछ में जगदीश ने अपना गुनाह कबूला है और माना कि गलत इरादे से उसने लड़की की तस्वीरें खींची थीं.
साथ ही एक्टर ने यह भी माना कि जूनियर फीमेल आर्टिस्ट की तस्वीरों को पब्लिक के सामने लाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल भी किया था
एक तरफा प्यार का मामला
पुलिस को जगदीश ने बताया कि वह लड़की को एक तरफा पसंद करता था.लेकिन लड़की किसी और को चाहती थी जिसे देख उसे जलन होने लगी थी. पिछले पांच साल से jagdish उस लड़की को जानता था।