Rebel Song Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी। दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए टीम ने फिल्म का पहला गाना ‘रिबेल’ रिलीज कर दिया है, जिसे चार भाषाओं—हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़—में लॉन्च किया गया है। हिंदी वर्जन को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है।
‘रिबेल’ गाने को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
गाने को हैदराबाद के विमल 70 एमएम थिएटर में भव्य तरीके से रिलीज किया गया। वीडियो में प्रभास रंगीन आउटफिट में ऊर्जावान डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखते ही फैंस झूम उठे।
सोशल मीडिया पर गाने को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद सकारात्मक हैं—
एक यूजर ने लिखा, “प्रभास को इतने साल बाद ऐसे डांस करते देखना कमाल है।”
दूसरे ने कमेंट किया, “11 साल बाद डांसिंग सॉन्ग में प्रभास की धमाकेदार वापसी!”
एक और फैन बोला, “पूरी तरह फिदा हो गया!”
गाने के रिलीज होते ही यह तेजी से वायरल हो गया है और यूट्यूब पर भी शानदार व्यूज़ बटोर रहा है।
फिल्म रिलीज डेट – कब आ रही है ‘द राजा साब’?
फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि प्रभास की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ‘रिबेल’ जैसे एनर्जेटिक गाने से फिल्म की चर्चा और बढ़ेगी।
