सोशल मीडिया पर लोग #PoonamPandey ट्रेंड चलाकर एक्ट्रेस की खूब आलोचना कर रहे हैं. लोग इसे सबसे भद्दा मजाक और पीआर स्टंट बता रहे हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस ने सर्वाइकल कैंसर जैसे संवेदनशील मुद्दे का उपयोग किया है.
एक्ट्रेस और मॉडल Poonam Pandey की मौत की खबर सुन जो लोग शोक जता रहे थे,वही अब एक्ट्रेस को ट्रोल करने पर उतर आए हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की मौत की खबर फर्जी निकली.
Poonam Pandey ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी की वो जिंदा हैं और सभी लोगो को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसा कदम उठाया है.
शुक्रवार को जब पूनम के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट कर जानकारी दी गई कि 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो चुकी है. हालांकि Poonam Pandey भले ही ठीक हैं. लेकिन अब उनका ये कारनामा उन्हें भारी पड़ रहा है,लोग Poonam Pandey को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
#Poonam pandey के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल
दिल्ली पुलिस ने भी इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें सभी लोगो को खास सलाह दी गई है. लेकिन कुछ लोग दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को मान रहे हैं की ये Poonam Pandey के मामले को ध्यान में रखकर ही किया गया है.
पुलिस के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है. ‘तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो की दोबारा जिंदा हो जाओगे. इसलिए हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!’ ऐसा पुलिस ने लोगो को जागरूक करने के लिए किया है।
लोग इस पोस्ट पर दे रहे रिएक्शन
एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘पोस्ट में Poonam Pandey का भी नाम होना चाहिए था.’ एक अन्य ने कहा, ‘ये कौनसा नया मीमर आया है भाई, अरे ये पेज तो दिल्ली पुलिस का है.’
तीसरे यूजर ने इसपर लिखा, ‘ अरे ये पेज तो मेरा पसंदीदा मीम पेज बनता जा रहा है.’ वहीं एक और ने कहा, ‘प्लीज Poonam Pandey पर एक मामला दर्ज करें और साथ ही अपना पेज एडमिन भी बदलें.’