Poonam Pandey Alive: शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के निधन की खबर आग की तरह फैल गई,हर कोई एक्ट्रेस की मौत की खबर पाकर हैरान रह गया. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई है की उसने ऐसी फेक खबर क्यों फैलाई…
जिंदा है पूनम पांडे( Poonam Pandey alive)
बतादे Poonam Pandey Death की खबर झूठी थी,एक्ट्रेस बिलकुल स्वस्थ और पूरी तरह से ठीक हैं. शनिवार की सुबह उन्होंने एक वीडियो जारी कर,अपने मौत के खबर फैलाने के पीछे का सच बताती नजर आ रही हैं.
हर कोई इससे दुखी था की Poonam Pandey अब नही रही. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट देख सभी ये सच मान बैठे थे. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है की वह जिंदा और ठीक है।
वीडियो में Poonam Pandey ने फेक मौत की खबर फैलाने के पीछे के सच से भी पर्दा उठाया है.
वीडियो में पूनम कहती नजर आ रही हैं- ‘ की मैं जिंदा हूं. मैं मरी नहीं. दुर्भाग्य से, मैं उन हजारों महिलाओं के बारे में ऐसी बात नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान गंवाई है. ऐसा इस वजह से नहीं है कि वे इसपर कुछ नहीं कर सके बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके बारे में करना क्या है.’
साथ ही एक्ट्रेस आगे कहती है की मैं आपको यह बताने के लिए हूं कि, अन्य कैंसरों के विपरीत ही, सर्वाइकल कैंसर को भी रोका जा सकता है.इसके लिए बस इतना करना है कि आप अपना चेकअप करवाए और एचपीवी टीका लगवाए।