PM Modi Praised Swati Mishra: “राम आयेंगे”भजन गायिका swati Mishra को अयोध्या में “राम प्राण प्रतिष्ठा” मे आने का न्यौता मिला है, अब Prime Minister Narendra Modi ने भी Tweet कर उनकी गायिकी की तारीफ़ की है।
Swati Mishra को मिला अयोध्या आने का निमंत्रण।
अयोध्या में “श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा” मे शामिल होने का निमंत्रण पत्र “राम आयेंगे” भजन गायिका Swati Mishra को मिला है वे श्रीराम के भजनों से अयोध्या को रममय बनाएगी।
Prime Minister Narendra Modi ने Tweet कर Swati Mishra की तारीफ़ की है
Swati Mishra ने ‘मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आयेंगे’ भजन मे अपनी आवाज दी है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, यह तक कि Prime Minister Narendra Modi ने Tweet कर उनकी गायिकी की तारीफ़ की है।
क्या लिखा तारीफ़ मे ट्विटर पर PM Modi ने (PM Modi praised Swati Mishra)
Prime Minister Narendra Modi ने अपने “एक्स”एकाउंट पर लिखा है कि,”श्रीराम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ती से भरा यह भजन मंत्रमुक्त करने वाला है”।
कौन है भजन गायिका स्वाती मिश्रा (Who is bhajan singer Swati Mishra)
श्री राम भजन गायिका Swati Mishra मुम्बई की रहने वाली बचपन से ही गाने की शौकीन अभी अपने करियर बनाने में लगी हुई है, यूटयूब पर अपने तीन चैनल भी चलाती है Swati Mishra जिसमें लाखो फॉलोअर्स भी है।