भूटान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट पर गहरा दुख जताया है। राजधानी थिंपू में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा,
“आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो दर्दनाक घटना हुई, उससे पूरा देश दुखी है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।”
पीएम मोदी ने बताया कि वह रातभर जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे और सभी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाने में जुटी हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा,
“जो लोग इस घटना के पीछे हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को उनके अपराध की सज़ा जरूर मिलेगी।”
भूटान की राजधानी थिंपू में राजा के नेतृत्व में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। भूटान नरेश ने कहा,
“हम इस दुख की घड़ी में भारत के साथ हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।”
गौरतलब है कि इस घटना पर अमेरिका, इजरायल और कनाडा सहित कई देशों ने शोक जताया है और उम्मीद जताई है कि भारत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
