कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की चलते लाइमलाइट में हैं। लेकिन इसी बीच उनकी फिल्म एक नए झमेले में फंसती नजर आ रही है,दरअसल, पसूरी (Pasoori) गाना जो की काफी हिट रहा था,सत्य प्रेम की कथा मूवी में उसका रिमिक्स वर्जन निकाला गया है,जिसे सुन सभी फैंस गुस्सा हो गए हैं.
Pasoori Remake Teaser Controversy: कार्तिक,किआरा स्टार्स फिल्म Satya prem ki Katha का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, किंतु फिल्म का विवादों से सामना होता दिख रहा है.
पसूरी के टीजर पर चकराया फैंस का दिमाग( Pasoori Remake Teaser Controversy)
फिल्म का टीजर सामने आते ही इसपर जमकर विरोध होने लगा है, फिल्म से जुड़े स्टार्स कार्तिक और किआरा को भी लोगो ने आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
बुरी तरह भड़के फैंस (Pasoori Remake Teaser Controversy)
पाकिस्तान के हिट गाने पसूरी का रीमिक्स बनाने वालों पर जमकर भड़कते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें सजा मिलनी चाहिए। फिल्म का ये गाना पाकिस्तान के ओरिजनल गाने का रीमिक्स वर्जन है।
Pasoori के ओरिजिनल सॉन्ग को शाए गिल और अली सेठी अपनी आवाज दी है। ओरिजिनल गाना फैंस को इस कदर भा गई थी की,वे इसे कई बार सुना चुके थे,लेकिन इसके रीमिक्स गाने ने फैंस को हताश कर दिया है.
कब रिलीज होगी सत्य प्रेम की कथा(Pasoori Remake Teaser Controversy)
फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी,फिल्म को मिल रहे विरोध पर मेकर्स थोड़े चिंतित जरूर होंगे,अब देखना यह है कि फिल्म की कमाई पर ये कितना प्रभाव डालने वाली है.