Pakistan के मशहूर इन्फ्लुएंसर शायन अली ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म को अपना लिया है। ट्विटर पर उन्होंने ये खबर पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया। एक लंबे चौड़े कैप्शन के साथ उन्होंने अपना फोटो भी शेयर किया है.
फोटो में दिख रहा है कि शायन ने किसी हिंदू पुजारी की तरह माथे पर टीका लगाया हुआ है। शायन अली ने पोस्ट में लिखा है की ‘जन्म से पाकिस्तानी हूं और दिल से हिंदुस्तानी’। उन्होंने इस्लाम त्याग हिंदू धर्म को अपनाना अपनी ‘घर वापसी’ करार दिया है।
शायन ने ट्वीट में कहा है कि, ‘ मैं पिछले 2 साल से अपने पूर्वज उनकी संस्कृति और जीवन को देखता आ रहा हूं,जिसके बाद आज मैं ये ऑफिशियल रूप से अपनी ‘घर वापसी’ का ऐलान कर रहा हूं।
ISKCON का मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद।’ ‘पाकिस्तानी एजेंसियों के द्वारा मुझे प्रताड़ित किया गया जिसकी वजह से मुझे साल 2019 में पाकिस्तान छोड़ना पड़ा, मैं परेशान होकर डिप्रेशन में फस चुका था, लेकिन श्री ‘कृष्ण’ ने मुझे संभाल लिया।
जल्द लौटूंगा मातृभूमि में (pakistani influencer shayan ali)
इंडिया के लिए Shayan ने लिखा, ‘मैं जल्द ही अपनी मातृभूमि की यात्रा करूंगा, जो की मेरे सभी पूर्वजों की जन्मस्थली है.
शायन अली ने आगे लिखा है की, ‘ मैं एक सनातनी होने के नाते ये बात साफतौर पर कह रहा हूं कि किसी दूसरे धर्म के खिलाफ मैं कोई नफरत नहीं फैला रहा हु। मैं सबकी मान्यताओं का सम्मान करता हूं और मैं भी यही चाहता हूं कि आप सभी मेरे विश्वास को मान दे,मेरी गीता हमे हर व्यक्ति वर्ग का सम्मान सिखाती है, चाहे वह किसी भी धर्म से हो.
अपने जड़ों में वापसी करने का गर्व’ है(pakistani influencer shayan ali)
Shayan ने लिखा, ‘इस खास पल पर, मैं उन सभी लोगो से माफी चाहूंगा जिनको मेरी वजह से जाने अंजाने में चोट पहुंची है क्योंकि मैं अपने जीवन की अच्छी शुरुआत किसी को चोट पहुंचाकर नहीं करना चाहता।
अपनी जड़ों पर वापसी करना मुझे खुद पर बहुत गर्व महसूस करा रहा है। मुझे आशा है कि मेरे पूर्वजों को भी कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा होगा। आप सभी को प्यार. हरे कृष्ण।’