Bigg Boss 17: बीते दिनों से सुर्खियों में छाए ओरहान अवात्रामणि(Orry) ने बिग बॉस हाउस में शनिवार को ही एंट्री करी थी. लेकिन एंट्री के सिर्फ एक दिन में ही वे शो से निकल गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा ये माजरा…
Bigg Boss 17 में इस हफ्ते कुछ चटपटे मोमेंट देखने को मिले. वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के साथ उन्हें खूब एंटरटेन भी किया, शनिवार के दिन घर में एंट्री करते ही ओरी(Orry) ने सभी को फेन बना लिया था.
लेकिन उसके अगले ही दिन रविवार को Orry शो से निकल चुके हैं. जी हां, सिर्फ एक ही दिन में Bigg Boss के घर से Orry की छुट्टी हो गई हैं, आखिर ऐसा क्यों हुआ आइए जानते हैं…
Bigg Boss शो से Orry एक दिन में ही बाहर क्यों हुए ?
दरअसल, हर रविवार की भांति इस बार भी जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल सेशन हुआ था. जिसमें दोनों ही स्टार्स ने घरवालों को एंटरटेन करने के साथ, ओरी की खूब टांग खिंचाई भी करी.
लेकिन आखिर में अरबाज और सोहेल जाते-जाते Orry को भी घर से बाहर ले गए.और उन्होंने बाकी घरवालों को यह भी बताया कि शो में Orry की एंट्री सिर्फ एक दिन के लिए हुई थी।
ओरी के Bigg Boss शो से बाहर निकलने पर घरवाले हुए शॉक्ड
जब घरवालो को पता लगा कि Orry कोई वाइल्ड कार्ड कंंटेस्टेंट नहीं है बल्कि वीकेंड वार पर सिर्फ कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करने के लिए शो में दाखिल हुए हैं, घरवाले भी इस बात से काफी शॉक्ड हो जाते हैं.
बता दें कि, Orry के शो में एंट्री से घर में काफी चहलपहल भी नजर आया. Bigg Boss के तरफ से ओरी का बढ़िया स्वागत हुआ, साथ ही उनके आने की खुशी में एक पार्टी भी रखी गई थी.