जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के हरवान इलाके में एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया। इस ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जिनमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल है। सेना ने बताया कि मारे गए दो अन्य आतंकियों की पहचान यासिर और सुलेमान के रूप में हुई है।
सेना की चिनार कोर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया, “लिडवास इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो चुकी है और ऑपरेशन जारी है।”
कहां हुई मुठभेड़?
अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ श्रीनगर के नजदीक दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान के मुलनार इलाके में हुई। सुरक्षा बलों को यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया।
गोलियों की आवाज और तलाशी अभियान
सुरक्षा बल जब इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी दूर से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, घेराबंदी वाले क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें बाद में मार गिराया गया।