Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड (girlfriend) की तस्वीर फोन में रखा था. इसी कारण से दोनो दोस्त में भारी विवाद हो गया, जिसमें दोस्त ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल,ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिलासपुर के रहने वाले वैभव सिंघल जो की एक व्यापारी का बेटा है वह 29 जनवरी को लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से बेटे को ढूंढ़ने की गुहार लगाते हुए इसकी शिकायत दी, लेकिन हफ्तेभर बीतने के बाद भी पुलिस को वैभव का पता नहीं मिला.
लापता युवक को ढूंढने पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, जिससे दो युवकों के बारे में पता चला, वहीं युवक के परिजन भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में खूब हंगामा करने लगे. फिर पुलिस एक्टिव हुई और मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी क्या बोले
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने घटना पर बताया कि पुलिस को दो युवक धनौरी से सक्का की ओर जाने वाले रास्ते पर नजर आए. उन्हें जब रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देख वे दोनों खेतों की तरफ भागने लगे. फिर पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों को दबोच लिया,इस दौरान दोनो ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी।
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, इस दौरान एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गई और वह घायल हो गया. 19 वर्षीय माज पठान के रूप में उस युवक की पहचान हुई है. वहीं उसके दूसरे साथी बाल अपचारी को भी पुलिस ने धर दबोचा.
इनके पास से मृतक वैभव का फोन भी बरामद हुआ है. साथ ही एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हीं दोनों ने वैभव की हत्या करी है.
पुलिस को आरोपियों ने क्या बताया?
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वैभव और आरोपी माज पठान दोनों दोस्त थे. पिछले कुछ समय से एक लड़की के चलते उनमें विवाद चल रहा था. माज पठान की एक गर्लफ्रेंड थी जिसकी फोटो वैभव के मोबाइल में थी, माज वही फोटो डिलीट करवाना चाहता था. इसी बात से दोनों में विवाद हुआ था.
फिर भी जब वैभव ने वह तस्वीर डिलीट नहीं की तो माज और वैभव में गंभीर दुश्मनी हो गई. इसके बाद अपने नाबालिग दोस्त के साथ माज पठान ने वैभव को मिलने बुलाया और उसको मारकर शव नहर में फेंक दिया.