नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की हालही में कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.
जहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस सज धज का इस इवेंट का हिस्सा भी बनी,तो वही एक्टर्स ने भी अपने स्टाइल से इवेंट की शोभा बढ़ाई.
इस इवेंट में बॉलीवुड के भाईजान salman khan भी पहुंचे थे,जिनके स्वैग ने तो सभी का दिल ही जीत लिया.
लेकिन सभी फैंस ये देखकर और भी खुश हो गए जब सलमान ने, फोटोग्राफी के दौरान SRK की फैमिली को ज्वाइन किया.
यहां देखें video-