बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की है। अब आशा कार्यकर्ताओं को हर महीने 3,000 रुपये मिलेंगे, जबकि ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 600 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसी योगदान को देखते हुए उनकी मानदेय राशि बढ़ाई गई है।
चुनाव से पहले लगातार कर रहे ऐलान
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने:
पत्रकारों की पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी
पत्रकार आश्रितों को ₹10,000 प्रतिमाह देने की घोषणा की
125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया
1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही
नीतीश सरकार का ये कदम ग्रामीण स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
