2008 में आई फिल्म सिंह इज किंग(singh is kinng) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। हाल ही में खबरें आईं कि फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह, रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ के साथ इसका सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन बिना अक्षय के इस फिल्म को बनाना मुश्किल है।
वजह यह है कि सिंह इज किंग की 50 प्रतिशत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) अक्षय कुमार के पास है, और इसके बिना फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया जा सकता। अगर कास्ट में कोई बदलाव करना है तो पहले अक्षय से इजाजत लेनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, अक्षय कुमार खुद नहीं चाहते कि उन्हें इस सीक्वल से रिप्लेस किया जाए, और वह इस फिल्म में अपनी इन्वॉल्वमेंट चाहते हैं।
अक्षय की लीगल टीम ने भी इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया है कि शैलेंद्र सिंह या किसी और के पास इस फिल्म के प्रीक्वल और सीक्वल के राइट्स नहीं हैं। अब देखना ये है कि सिंह इज किंग का सीक्वल बनता है या नहीं, और अगर बनता है तो क्या उसमें अक्षय कुमार होंगे या नहीं।
फिलहाल, अक्षय कुमार स्काईफोर्स की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और उनके पास जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू जंगल और भूत बंगला जैसी फिल्मों की लाइन-अप भी है।