बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पहले उनका नाम उदय चोपड़ा और फिर मैट अलोंजो से जुड़ा, लेकिन अब वह अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं।
टॉनी बेग संग गुपचुप शादी!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बिजनेसमैन टॉनी बेग से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस शादी को बेहद निजी रखा गया था, जहां सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए।
कोई तस्वीर नहीं आई सामने!
सूत्रों का कहना है कि नरगिस और टॉनी ने शादी की कोई भी तस्वीर सामने न आने देने की खास व्यवस्था की थी। अभी तक नरगिस की तरफ से भी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
स्विट्जरलैंड में मना रहे हनीमून!
रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के तुरंत बाद यह कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड रवाना हो गया है। नरगिस और टॉनी पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे, और 2022 में उनके प्यार की शुरुआत हुई थी।
पहले दिए थे रिलेशनशिप के संकेत!
एक इंटरव्यू में नरगिस ने कहा था कि उनकी जिंदगी में एक खास शख्स है, जिसके साथ वह बेहद खुश हैं। अब ऐसा लग रहा है कि वह शख्स टॉनी बेग ही थे, जिनके साथ उन्होंने शादी कर ली है।
फैंस को शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार!
नरगिस फाखरी ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फैंस को उनकी तरफ से कंफर्मेशन का इंतजार है। अब देखना यह होगा कि क्या वह सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खुशखबरी साझा करेंगी या इसे पूरी तरह प्राइवेट ही रखेंगी!