टीवी जगत की ‘क्वीन’ मानी जाने वालीं एकता कपूर अपने सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बिग बॉस 19 में अपनी नई नागिन को इंट्रोड्यूस किया था। अब मेकर्स ने नागिन 7 का नया प्रोमो जारी कर शो की रिलीज डेट भी ऑफिशियल कर दी है।
नागिन 7 में कौन करेगा लीड किरदार?
इस बार शो में अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आएंगी। बिग बॉस 16 के बाद उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी थी, ऐसे में फैन्स उन्हें नागिन के किरदार में देखने को काफी एक्साइटेड हैं।
नागिन 7 कास्ट में शामिल सितारे:
प्रियंका चाहर चौधरी (मुख्य नागिन)
ईशा सिंह (पावरफुल किरदार)
करण कुंद्रा (विलेन या रहस्यमयी भूमिका)
नागिन 7 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल
जैसे ही नागिन 7 का प्रोमो जारी हुआ, सोशल मीडिया पर धूम मच गई। प्रोमो में एक्शन, थ्रिल और शक्तियों की लड़ाई देखने को मिल रही है। तीन पावरफुल किरदार एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिससे शो की कहानी और भी दिलचस्प लग रही है।
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया
प्रोमो देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “मैं प्रियंका के नागिन के किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
दूसरे ने लिखा, “बहुत–बहुत बधाई प्रियंका चाहर चौधरी।”
वहीं एक यूजर ने ईशा सिंह की तारीफ करते हुए कहा, “आखिरकार ईशा सिंह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।”
