Bigg Boss 17 का winner बने Munawar Faruqui ने अपने सोशल मीडिया पर Salman Khan के साथ अपनी फोटो साझा किया और उनको सपोर्ट करने वाले सभी फैंस को शुक्रिया कहा मुनव्वर ने।
Bigg Boss 17 के winner बने Munawar Faruqui.
टीवी के पॉपुलर शो bigg Boss 17 का बीते रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ जो लगभग 6:30 घंटे तक चला, जिसमे स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui ने bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीती।
Munawar Faruqui ने Salman Khan संग पोस्ट की फोटो।
मुन्नवर फारूकी ने bigg Boss की ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पहली पोस्ट की जिसमे उन्होंने सलमान खान के साथ फोटो साझा करते हुए अपने फैंस के लिए लिखा है,”बहुत बहुत शुक्रिया जनता आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई।”
क्या कुछ मिला bigg Boss 17 के winner Munawar Faruqui को।
Bigg Boss 17 जीतने के बाद Munnawar Faruqui को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ एक गाड़ी और 50 लाख रुपए कैश प्राइज मिला। साथ ही bigg Boss 17 के 1st रनरअप अभिषेक कुमार और 2nd रनरअप मन्नारा चोपड़ा रहीं।