कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहने के मामले में मुंबई पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा है। पुलिस ने कामरा को 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन इससे पहले भेजे गए दो समन पर वे हाजिर नहीं हुए।
कहां हैं कुणाल कामरा?
कुणाल कामरा अब मुंबई में नहीं रहते। उन्होंने तमिलनाडु को अपना स्थायी निवास बना लिया है। कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट से 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत ले ली है।
तीन अलग-अलग केस दर्ज
कामरा के खिलाफ मुंबई के खार थाना क्षेत्र में तीन केस दर्ज हुए हैं:
शिकायतकर्ता: शिवसेना विधायक मुरजी पटेल (24 मार्च)
शिकायतकर्ता: जलगांव के मेयर
शिकायतकर्ता: एक होटल व्यवसायी और नासिक के व्यापारी
विवाद क्या है?
कुणाल कामरा ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में ‘नया भारत’ कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने एक पैरोडी गीत में शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें ‘गद्दार’ कहा। इसके बाद शिवसैनिकों ने होटल में तोड़फोड़ की, जिसके चलते पुलिस ने 12 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया। हालांकि, उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई, जबकि कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई पर कामरा का तंज
मुंबई पुलिस ने कामरा के माता-पिता से भी पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर कामरा ने पुलिस की कार्रवाई पर तंज कसा है।