मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां देवर के प्यार में पड़ी एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. और शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की ये घटना सुन हर कोई दंग है, देवर से प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने अपने ही पति को मौत दे दी, इसके बाद उसके शव को एक निर्माणाधीन मकान में दफना दिया.पुलिस ने शक के आधार पर दोनो से पूछताछ की.
दरअसल, पुरकाजी थाना क्षेत्र के मांडला गांव का थे वाला सागर 6 जून से कही गायब हो गया था.इस बारे में उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी.किंतु,फिर भी सागर का कोई भी पता नहीं चल पाया.
पुलिस के शक में पकड़ाए देवर भाभी
इसी बीच जब पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की बीवी आशिया और उसके सौतेले भाई सुहैल को पुछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लिया तो. दोनों ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाने की कोशिश करी, मगर पुलिस ने सख्ती से जब उनसे इस बारे में पूछताछ की तो वे टूट गए और अपना ये गुनाह स्वीकार किया.
सेप्टिक टैंक में फेका था शव
पिछले काफी समय से दोनो देवर भाभी में अवैध संबंध थे, जिसमें सागर बाधा बनता जा रहा था, इसी के चलते 6-7 जून की रात में उसने अपने पति की हत्या कर डाली. और शव को छिपाने के लिए घर में ही बने सेप्टिक टैंक में उसकी बॉडी डाल दी. इसके बाद 9 तारीख को एक निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदा और उसी में सागर को दफना दिया.
पुलिस ने क्या कहा
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि डेडबॉडी को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथी ही आरोपियों ने अपना जुर्म भी स्वीकार लिया है.