गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री का विशेष कार्यक्रम
MP Morning News: आज गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सफाई कर्मचारियों का सम्मान करेंगे। सुबह 9:40 बजे वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद, 10 बजे स्वच्छता दिवस और अमृत परियोजना के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री वर्चुअली शामिल होंगे और परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल नगर निगम के नए उपकरण और अमृत 2.0 परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर पालिका अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उज्जैन के सफाई मित्रों को एक ही क्लिक के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, और मुख्यमंत्री उनसे संवाद करेंगे।
खिलाड़ियों का सम्मान समारोह
MP Morning News: दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री तात्या टोपे स्टेडियम में खेल विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे 2024 ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। साथ ही, जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। 2017 से 2022 तक विक्रम पुरस्कार पाने वाले 27 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे शाम 4:30 बजे संत ईश्वर सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
ग्वालियर को प्रधानमंत्री की सौगात
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर को बड़ा तोहफा देंगे, जिसमें प्रदेश के पहले बायो CNG प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में यह प्लांट तैयार हुआ है, जो प्रतिदिन 3 टन सीएनजी और 20 टन जैविक खाद का उत्पादन करेगा। इससे ग्वालियर नगर निगम को सीएनजी वाहनों के संचालन में मदद मिलेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस का ‘बेटी बचाओ’ अभियान
आज से कांग्रेस बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी। गांधी जयंती पर स्पीक अप कैम्पेन के तहत कांग्रेस पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी। 5 अक्टूबर को युवक कांग्रेस मशाल जुलूस निकालेगी, जबकि 7 अक्टूबर को महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च करेगी। 6 अक्टूबर को ब्लॉक स्तर पर उपवास और कन्याओं का पूजन होगा। 14 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देगी। इसके बाद एक दिन का प्रदेश बंद और भोपाल में सामूहिक उपवास का आयोजन किया जाएगा।