Mohammed Shami Video: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने शनिवार (25 नवंबर) के दिन एक कार का एक्सीडेंट हो गया था।
उनके आंखों के सामने ही कार पहाड़ी पर से नीचे गिरते हुए दिखी.जिसे देखते ही शमी तुरंत मदद करने पहुंचे.इसी दौरान का उनका एक वीडियो भी बना है, जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कार पलटी खाई हुई है. जहां पहुंचकर शमी घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी ले रहे हैं. ऑफ रोड होने के चलते कार के पलटी खाने के बाद भी चालक को ज्यादा ज्यादा हानि नहीं पहुंची है .
वीडियो शेयर करते हुए तेज गेंदबाज शमी (Mohammed Shami) ने लिखा है, ‘वे भाग्यशाली रहे.उन्हें भगवान ने दूसरी जिंदगी दी. इनकी कार नैनीताल में हिल रोड से नीचे आ गई थी. बेहद सावधानी पूर्वक हमने इन्हें कार से बाहर निकाला, वीडियो शेयर कर शमी ने यह भी लिखा कि वे किसी की जिंदगी बचाकर बहुत खुश हैं.
छुट्टियां मना रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Fast bowler Mohammed Shami is celebrating holidays)
World Cup 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद, इन दिनों मोहम्मद शमी छुट्टियां मना रहे हैं.इसी बीच वे एक इवेंट के लिए नैनीताल से गुजर रहे थे.उसी दौरान उनके सामने ही यह कार हादसा हो गया.
बता दें कि World Cup 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने World Cup के अपने खेले गए 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे.