कोरबा – जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार जैसी जघन्य हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।
क्या हुआ था?
आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू (उर्फ धन्नू, 43 वर्ष) जांजगीर-चांपा का रहने वाला है और वर्षों से मानिकपुर में रह रहा था। घटना के दिन, जब पीड़िता की मां घर पर नहीं थी, आरोपी ने अकेली बेटी का गैर-हाजिरी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बच्ची को डरा धमकाकर चुप रहने को कहा।
पुलिस ने कार्रवाई की
मामला सामने आते ही कोरबा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।
