Marwahi Bear Attack: मरवाही। मरवाही वनमंडल के पिपरिया गांव में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। देर रात जब सुमित्रा नामक अधेड़ महिला सड़क से पैदल घर लौट रही थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर धावा बोल दिया। हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाने में सफल रहे। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
भालू लैंड कहलाता है मरवाही क्षेत्र
मरवाही वनमंडल को भालू लैंड के नाम से जाना जाता है। यहाँ भालू अक्सर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं। केवल पिछले दो हफ्तों में भालू हमले की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं।
लोगों के लिए सावधानियां
जंगल या भालू प्रभावित इलाकों में हमेशा सतर्क रहें।
चलते समय शोर करें ताकि भालू को आपकी मौजूदगी का आभास हो सके।
कभी भी भालू को छेड़छाड़ न करें, खासकर उनके बच्चों के साथ।
वन विभाग की टीम लगातार भालुओं की गतिविधियों पर नजर रख रही है और ग्रामीणों को जागरूक कर रही है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
