×
मारुति सुजुकी की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV जिम्नी ने 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बिक्री घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों को मिलाकर हुई है।
➡ भारत में कम, विदेशों में ज्यादा डिमांड
जून 2023 में लॉन्च हुई जिम्नी की घरेलू बिक्री 26,180 रही, जबकि 75,844 यूनिट विदेशों में एक्सपोर्ट की गईं। यानी विदेशी बाजारों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
➡ भारत में बिकी सिर्फ 431 यूनिट (अप्रैल 2025)
हालांकि अप्रैल में बिक्री में 60% की बढ़ोतरी हुई, फिर भी FY25 में 49% की गिरावट देखी गई।
➡ विदेशों में धमाका, जापान में 4 दिन में 50 हजार बुकिंग
मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जापान जैसे देशों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। जापान में लॉन्च के 4 दिन बाद ही 50,000 से ज्यादा बुकिंग हो गई, जिससे कंपनी को बुकिंग रोकनी पड़ी।