महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच गई है। महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही यह संख्या ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना चुकी है। अब माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर और भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने की संभावना है। महाकुंभ में आम से लेकर खास, अमीर से लेकर गरीब, सभी वर्ग एक साथ स्नान कर रहे हैं।
मनोज मुंतशिर और मनोज तिवारी का त्रिवेणी स्नान
इस दौरान मशहूर कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। मनोज मुंतशिर ने स्नान के बाद कहा, “मां गंगा का ऋणी रहूंगा,” और तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मां गंगा ने अपनी गोद में बुलाया, दुलारा और आशीर्वाद दिया।”
मनोज तिवारी ने जताया संतोष
भा.ज.पा नेता मनोज तिवारी ने महाकुंभ के आयोजनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है, और सभी को महाकुंभ में पवित्र स्नान करने आना चाहिए। उन्होंने शाम को एक कार्यक्रम में भाग लेने की भी जानकारी दी।
अरविंद केजरीवाल पर भी टिप्पणी
पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और इस संबंध में बैठक कर रहे हैं।