बिहार के पॉपुलर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उनपर आरोप है की तमिलनाडु में उन्होंने बिहार के मजदूरों की पिटाई से जुड़ी फर्जी खबर फैलाई है.
पुलिस प्रशासन की टीम भी इसी मामले पर मनीष के घर की कुर्की करने पहुंची थी. तभी उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया. जैसे ही ये खबर उनके समर्थकों तक पहुंची,तो सभी ने यूट्यूबर के गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया.
बतादें की बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने उसके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट लिया था. जिसके बाद से यूट्यूबर के कई ठिकानों पटना, दिल्ली आदि जगहों पर छापेमारी की गई.
इससे पहले बिहार पुलिस की ओर से मनीष कश्यप के सभी बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया था. उनके अकाउंट में कुल 42.11 लाख रुपए की भारी रकम थी .
बिहार पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर के SBI वाले खाते से 3 लाख 37 हजार 496 रुपये, HDFC BANK के खाते से 3 लाख 37 हजार 463 रुपये तथा IDFC BANK वाले खाते से 51 हजार 69 रुपये साथ ही एक अन्य खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये मिले थे.