नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के पावन अवसर पर चल रही रामलीला की रंगभूमि पर एक बेहद अनोखी और हृदयविदारक घटना घटी। भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक, जो अपने संवाद बोलते हुए मंच पर अपने पात्र को जीवंत कर रहे थे, अचानक सीने में दर्द से कराह उठे। मंच पर भगवन राम की भांति किसी से प्रार्थना करते-करते, उनका हाथ अचानक सीने की ओर गया और वो दर्द से तड़पते हुए मंच के पीछे चले गए।
यह दृश्य ऐसा था मानो वास्तविकता और मंचीय प्रदर्शन के बीच की सीमाएं धुंधली हो गई हों। दर्शकों को लगा कि यह भी अभिनय का एक हिस्सा है, लेकिन जैसे ही सुशील मंच से पीछे हटे, सभी को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुशील कौशिक, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर के निवासी थे, ने रामलीला के मंच पर अपनी अंतिम सांसें लीं।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुशील अपने किरदार को पूरी निष्ठा से निभा रहे थे, और फिर एकाएक यह दुखद घटना घटित हुई। दर्शकों के दिलों में यह दृश्य हमेशा के लिए अंकित हो गया है, जिसमें भगवान राम का रोल निभाने वाला अभिनेता साक्षात मंच पर अपनी अंतिम यात्रा पर निकल गया।