रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अचानक बदले मौसम ने एक युवक की जान ले ली। आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जो छत पर मोबाइल में गेम खेल रहा था।
घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सन्नी कुमार बरसेनी के रूप में हुई है, जो मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था और रायपुर के भावना नगर में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करता था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय रायपुर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरी। सन्नी कुमार जब छत पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी बिजली गिरने से मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
