अपने बेबाक बयान के लिए माहिर केआरके ने कहा है कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अभिनेता रणवीर सिंह को बद्दुआ लग गई है।
केआरके का कहना है कि रणवीर सिंह की पिछली सभी फिल्में बैक टु बैक फ्लॉप हो रही हैं, ऐसा इस वजह से क्योंकि एक समय उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत को मिलने वाली कुछ फिल्मों में काम कर अपना करियर बना लिया है।
केआरके के अनुसार, ‘गोलियों की रासलीला, रामलीला’ फिल्म में रणवीर की जगह पर सुशांत सिंह राजपूत कास्ट होने वाले थे, लेकिन यशराज फिल्म्स से एग्रीमेंट होने के चलते वो ये फिल्म नहीं कर पाए।
केआरके ने बताया कि रामलीला, फिल्म यदि सुशांत को मिला होता तो आज जो स्टारडम रणवीर को मिला है वो सुशांत को मिला होता।
Actor Ranveer Singh:रणवीर सिंह को कर्मा दे रहा जवाब.
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं,कई बार वे फिल्मस्टार्स को भी निशाने पर लेते रहते हैं।
आजकल वो अपने रणवीर सिंह को लेकर किए गए बयान को लेकर सुर्खियों में है। अभी हालही के एक वीडियो में उन्होंने कहा है कि सुशांत के निधन के बाद से ही रणवीर सिंह की एक के बाद एक सभी फिल्में फ्लॉप ही हुई हैं। और आज रणवीर के साथ जो भी हो रहा है वो सब कर्मा ही है।
रामलीला’ ने बनाया रणवीर को स्टार
बता दें कि फिल्म गोलियों की रासलीला और रामलीला ने रणवीर सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया था।
जिसके बाद बाजीराव मस्तानी तथा पद्मावत जैसी फिल्में उनकी झोली में आई। इन दोनों फिल्मों से रणवीर को खूब प्रसिद्धि मिली। इन्हीं फिल्मों के बाद से ही रणवीर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी हिट होने लगी।
जिस समय गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म बनने वाली थी तो मीडिया में इस तरह की खबरें आई थी कि इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म में लेना चाहते थे ।
लेकिन यशराज फिल्म से एग्रीमेंट में होने के चलते वो ये फिल्म नहीं कर पाए, फिर इसके लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया गया।