Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के बांधाखर नाउमुड़ा मोड़ के पास हुई।
जानकारी के मुताबिक, तीन लड़कियां और एक युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
फिलहाल पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।
